Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » आर.सी. तायल एनएसजी के नए महानिदेशक

आर.सी. तायल एनएसजी के नए महानिदेशक

नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। भारतीय पुलिस सेवा के 1980 बैच के असम-मेघालय कॉडर के अधिकारी आर.सी. तायल को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

तायल वर्तमान में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी।

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, तायल इस पद पर संभवत: अगले साल अगस्त तक बने रहेंगे। इसके बाद वह सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

बयान के अनुसार, एनएसजी महानिदेश जे.एन. चौधरी के 31 मई को सेवानिवृत्त हो जाने के बाद से यह पद खाली था।

हरियाणा के मूल निवासी तायल सशस्त्र सीमा बल में भी अतिरिक्त महानिदेशक पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं।

आर.सी. तायल एनएसजी के नए महानिदेशक Reviewed by on . नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। भारतीय पुलिस सेवा के 1980 बैच के असम-मेघालय कॉडर के अधिकारी आर.सी. तायल को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का महानिदेशक नियुक्त किय नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। भारतीय पुलिस सेवा के 1980 बैच के असम-मेघालय कॉडर के अधिकारी आर.सी. तायल को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का महानिदेशक नियुक्त किय Rating:
scroll to top