लंदन, 1 मई (आईएएनएस)। आर्सेनल क्लब के कोच आर्सेने वेंगर ने कहा कि क्लब की ओर उनकी प्रतिबद्धिता के कारण ही अमीरात स्टेडियम के निर्माण हेतु बैंक ऋण को हासिल करने में मदद मिली थी।
आर्सेनल के प्रशंसक कथित तौर पर इस सप्ताह क्लब के निराशाजनक प्रदर्शन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
बीबीसी में को दिए अपने बयान के अनुसार, 66 वर्षीय वेंगर ने कहा, “जब हमने स्टेडियम का निर्माण किया था, तो बैंक ने मांग की थी कि मुझे पांच वर्ष के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने होंगे।”
वेंगर ने आगे कहा, “क्या आप चाहते हैं कि मैं यह बताऊं कि इस दौरान मुझे कितने क्लबों को मना करना पड़ा।”
अमीरात स्टेडियम का निर्माण 2004 में हुआ था, जिसकी लागत 39 करोड़ पाउंड है।
वेंगर ने कहा, “मैंने प्रतिबद्धिता की, मैं हर मुश्किल परिस्थितियों में क्लब के साथ खड़ा रहा।”