इस्लामाबाद, 9 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान सरकार देश की अर्थव्यवस्था के तकरीबन सभी क्षेत्रों में विकास के लक्ष्यों को पाने में विफल रही है। देश के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, जून में समाप्त हो रहे वित्त वर्ष में पाकिस्तान का आर्थिक विकास दर 3.3 फीसदी रहने की उम्मीद है जोकि पूर्व सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 6.3 फीसदी से काफी कम है।
वित्त वर्ष 2018-19 का आर्थिक सर्वेक्षण 11 जून को अगामी बजट पेश होने के एक दिन पहले आधिकारिक रूप से जारी किया जाएगा, लेकिन इसके कुछ विवरणों को शनिवार को डॉन न्यूज ने प्रकाशित किया।
आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार, सिर्फ पशुधन ही एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें निर्धारित लक्ष्य 3.8 फीसदी के मुकाबले चार फीसदी की संवृद्धि दर दर्ज की गई है। मतलब लक्ष्य से अधिक संवृद्धि दर दर्ज की गई है।
वहीं, औद्योगिक क्षेत्र की विकास दर महज 1.4 फीसदी दर्ज की गई है, जो तय लक्ष्य 7.6 फीसदी से काफी कम है, हालांकि कई बिजली संयंत्रों लगाए जाने और क्षेत्र की अन्य परियोजनाओं के पूरे होने के कारण बिजली उत्पादन में इजाफा हुआ है।
सेवा क्षेत्र की विकास दर 4.7 फीसदी रही जबकि लक्ष्य 6.5 फीसदी रखी गई थी। निर्माण क्षेत्र की विकास दर 7.6 फीसदी रही जबकि इसमें लक्ष्य 10 फीसदी निर्धारित की गई थी।
पाकिस्तान में कृषि क्षेत्र की विकास दर सिर्फ 0.8 फीसदी रही जबकि सरकार ने 3.8 फीसदी का लक्ष्य निर्धारित किया था।