नई दिल्ली,11 अगस्त (आईएएनएस)। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार अपने ‘खराब प्रदर्शन’ को छुपाने के लिए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पारित न होने का बहाना बनाकर अपनी ‘आर्थिक नाकामियों’ पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली को सरकार की उन कोशिशों के लिए निशाने पर लिया, जिसमें जीएसटी को पारित करने पर जोर दिया जा रहा है। सिंघवी ने याद दिलाया कि यही बिल ‘पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के समय लटका दिया गया था।’
सिंघवी ने कहा, “जेटली ने जीएसटी को बहुत ज्यादा जनहित में पाया है। इसका अहसास उन्हें सात साल बाद हुआ है।”
मई माह में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का प्रदर्शन खराब रहा है। चाहे कारखानों में उत्पादन का मामला हो या पूंजीगत माल की बात, आंकड़े पिछले साल की मई के मुकाबले नहीं ठहरते।
सिंघवी ने कहा, “आप (सरकार) आर्थिक नाकामी पर पर्दा डालने के लिए भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जीएसटी के कुछ प्रावधानों का विरोध राष्ट्रहित में कर रही है। पार्टी चाहती है कि विधेयक प्रभावी रूप से सामने आए।