आरा, 11 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के तरारी विधानसभा क्षेत्र के जनता दल (युनाइटेड) के विधायक सुनील पांडेय को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें आरा न्यायालय परिसर में एक बम विस्फोट के मुख्य आरोपी को भगाने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।
भोजपुर के पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा ने विधायक की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि पांडेय को आरा बम विस्फोट कांड के मुख्य आरोपी लंबू शर्मा की स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर गिरफ्तार किया गया है जिसमें उसने कहा था कि सुनील पांडेय ने अदालत परिसर से भागने में मदद की थी और उन्हीं के संरक्षण में वह दिल्ली में रह रहा था।
उल्लखेनीय है कि लंबू शर्मा को 24 जून को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था।
गौरतलब है कि 23 जनवरी 2015 को आरा न्यायालय परिसर में हुए एक बम विस्फोट में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि 16 लोग घायल हो गए थे।
सत्तारूढ़ जद (यू) के पांडेय ऐसे दूसरे विधायक हैं जिन्हें हाल के दिनों में गिरफ्तार किया गया है। पिछले महीने रंगदारी मांगने और अपहरण के मामले में जदयू विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार किया गया था।