सिडनी, 23 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम एक दिन के आराम के बाद शुक्रवार को अभ्यास पर लौट आई। सोमवार को आस्ट्रेलिया के साथ होने वाले त्रिकोणीय श्रृंखला मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर अभ्यास किया।
यह हालांकि स्वेच्छिक सत्र था लेकिन इसके बावजूद टीम के लगभग सभी सदस्य अभ्यास पर पहुंचे। सिर्फ विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा नहीं पहुंच सके।
भारतीय खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले के साथ नेट पर जमकर अभ्यास किया। इस दौरान कंधे की चोट से परेशान हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने भी हल्की गेंदबाजी की।
खराब दौर से गुजर रहे बल्लेबाज शिखर धवन ने कोच डंकन फ्लेचक की देखरेख में अपनी कमियों को सुधारने का काम किया।
भारतीय टीम इस सीरीज में अपने अब तक के दोनों मैच हार चुकी है। उसे इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया से हार मिली है। भारत को अगर फाइनल में जगह बनानी है तो फिर उसे अपने अगले दो नों मैच जीतने होंगे।