Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 आरबीआई, मूडीज ने बाजार में बढ़ाई सकारात्मक भावना (लीड-1, साप्ताहिक समीक्षा) | dharmpath.com

Monday , 25 November 2024

Home » व्यापार » आरबीआई, मूडीज ने बाजार में बढ़ाई सकारात्मक भावना (लीड-1, साप्ताहिक समीक्षा)

आरबीआई, मूडीज ने बाजार में बढ़ाई सकारात्मक भावना (लीड-1, साप्ताहिक समीक्षा)

मुंबई, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा देश की रेटिंग बढ़ाने और अर्थव्यवस्था में संभावनाओं पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मजबूत रुख की वजह से देश के सकारात्मक रुझान में वृद्धि हुई है। शुक्रवार को समाप्त कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 2.2 प्रतिशत की मजबूती दर्ज हुई।

मुंबई, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा देश की रेटिंग बढ़ाने और अर्थव्यवस्था में संभावनाओं पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मजबूत रुख की वजह से देश के सकारात्मक रुझान में वृद्धि हुई है। शुक्रवार को समाप्त कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 2.2 प्रतिशत की मजबूती दर्ज हुई।

विश्लेषकों को उम्मीद है कि सोमवार से शुरू हो रहे अगले सप्ताह में भी बाजार में यह तेजी बनी रहेगी। देश के औद्योगिक उत्पादन के ताजा आंकड़े जारी होने से अगले सप्ताह बाजार के सकारात्मक रहने की उम्मीद है। देश की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर फरवरी में पांच प्रतिशत वृद्धि के साथ नौ महीने के उच्चतम स्तर पर रही है।

औद्योगिक उत्पादन के ये आंकड़े शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जारी किए गए थे, जिसका बाजार पर प्रभाव सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखाई देगा।

कोटक सिक्युरिटीज में निजी ग्राहक समूह अनुसंधान विभाग के प्रमुख दीपेन शाह के मुताबिक, “आंकड़ों, रेटिंग और गाइंडेस जारी होने की वजह से बाजार सकारात्मक रहने की उम्मीद है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था में वृद्धि जारी रहने का अनुमान लगाया जा सकता है।”

शाह ने आईएएनएस को बताया, “अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा राहत मिलने की वजह से पिछले सप्ताह 600 से अधिक अंकों की तेजी रही। भविष्य में आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में कटौती और सरकार द्वारा सुधार के मोर्चे पर तेजी से कदम उठाने की संभावना है।”

वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की सॉवरेन रेटिंग स्थाई से सकारात्मक कर दी है। एक अन्य रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत की स्थाई रेटिंग को बरकरार रखा है।

अमीर देशों के थिंकटैंक माने जाने वाले अर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) ने भी भारत के आर्थिक विस्तार अनुमानों को बढ़ाया है।

देश के औद्योगिक उत्पादन आंकड़ों से भी बाजार के सकारात्कम रुख का पता चलता है। जनवरी में 2.6 प्रतिशत की तुलना में फरवरी में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर पांच प्रतिशत रही है।

जायफिन एडवाइजर्स के मुख्य कार्यकारी निदेशक देवेंद्र नेवगी के मुताबिक, आरबीआई ने ग्राहकों के लाभ के लिए बैंकों की नीतियों पर निर्भरता की बात कहकर भविष्य में ब्याज दरों में कटौती के मजबूत संकेत दिए हैं।

हालांकि जियोजिट बीएनपी पारिबास के उपाध्यक्ष गौरांग शाह ने कहा, “हमारा मानना है कि कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों को ध्यान में रखते हुए बाजार में अब से गिरावट की उम्मीद की जा सकती है, जो जल्द भी शुरू हो सकती है।”

विश्लेषकों का मानना है कि फरवरी के अच्छे औद्योगिक आकंड़ों के अलावा कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे और मार्च के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर के आंकड़े भी सोमवार को जारी किए जाएंगे, जो आगामी सप्ताह में बाजार के लिए मुख्य उत्प्रेरक साबित होंगे।

सीपीआई आधारित महंगाई दर जनवरी के 5.19 प्रतिशत की तुलना में फरवरी में बढ़ कर 5.37 प्रतिशत रही है। दिसंबर 2014 में यह दर 4.28 प्रतिशत दर्ज हुई थी।

बीएसई के अधिकतर क्षेत्र सूचकांक सकारात्मक बंद हुए। रियल्टी, एफएमसीजी और धातु में पांच प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई।

इससे पहले बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाले सूचकांक बीएसई में 801.55 अंकों यानी 2.91 प्रतिशत की तेजी रही।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों के सूचकांक एनएसई में भी मजबूती रही।

सेंसेक्स एक अप्रैल को समाप्त कारोबारी सप्ताह में 28,260.14 अंकों के साथ बंद हुआ, जबकि 27 मार्च को यह 27,458.64 पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स शुक्रवार को 28,889.27 पर खुला, जबकि गुरुवार को 28,885.21 अंक के मुकाबले 5.83 अंकों यानी 0.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ शुक्रवार को 28,879.38 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शुक्रवार को सेसा स्टरलाइट (3.65 प्रतिशत की मजबूती के साथ 201.70 रुपये), भारतीय स्टेट बैंक (1.85 प्रतिशत की मजबूती के साथ 285.65 रुपये), डॉ रेड्डीज लैब (1.62 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,800 रुपये), भारती एयरटेल (1.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ 411.35 रुपये) और इन्फोसिस (0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,233.30 रुपये) में सर्वाधिक तेजी रही।

वहीं, सिप्ला (2.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 700.05 रुपये), एचडीएफसी बैंक (1.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,040 रुपये), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (1.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 137.90 रुपये), एचडीएफसी (1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,290.30 रुपये) और हीरो मोटोकॉर्प (0.99 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,584.25 रुपये) में सर्वाधिक गिरावट रही।

आरबीआई, मूडीज ने बाजार में बढ़ाई सकारात्मक भावना (लीड-1, साप्ताहिक समीक्षा) Reviewed by on . मुंबई, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा देश की रेटिंग बढ़ाने और अर्थव्यवस्था में संभावनाओं पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मजबूत रुख की मुंबई, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा देश की रेटिंग बढ़ाने और अर्थव्यवस्था में संभावनाओं पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मजबूत रुख की Rating:
scroll to top