तिरुवनंतपुरम, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) परिवार का एजेंडा हिटलर जैसा है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता पिनाई विजयन ने सोमवार को यह बात कही।
तिरुवनंतपुरम, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) परिवार का एजेंडा हिटलर जैसा है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता पिनाई विजयन ने सोमवार को यह बात कही।
पोलितब्यूरो सदस्य पिनारई विजयन ने संवाददाताओं को यहां संबोधित करते हुए कहा कि आरएसएस और भाजपा हिंदुत्व के नाम पर समाज को सांप्रदायिक आधार पर विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं।
मुसलमानों और दलितों पर हमले के बारे में विजयन ने कहा, “आरएसएस वही करने की कोशिश कर रही है जो हिटलर ने किया था।”
उन्होंने आरएसएस नेता एम.एस. गोलवलकर द्वारा हिटलर की विचारधारा की प्रशंसा करने का उद्धरण दिया।
केरल माकपा वरिष्ठ नेता विजयन ने कहा, “हम जानना चाहते हैं कि कौन से हिंदू ग्रंथ यह कहते हैं कि हत्या की जानी चाहिए।”
विजयन ने कहा कि केरल के लोग हिंदू एझवा से जुड़े सामाजिक संगठन नारायण धरम परीपलाना योगम (एसएनडीपी) के साथ गठबंधन की कोशिश के आरएसएस के एजेंडे को देख रहे हैं।
विजयन ने कहा, “इस मुद्दे में हम एझवा समुदाय के विचारों में मतभेद देख रहे हैं।”