नई दिल्ली, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दिल्ली चरण का गुरुवार को आगाज हो रहा है और इसमें 350 स्कूलों से 1500 से अधिक छात्र हिस्सा लेंगे।
इस चैम्पियनशिप के पहले संस्करण की शुरूआत वैसे तो हैदराबाद में चार दिसम्बर को हो चुकी है। इसका आयोजन आठ शहरों में होगा और इसमें 2000 से अधिक शिक्षण संस्थानों से 15 हजार लड़के और लड़कियां प्रतिस्पर्धा करते हुए देखा जा सकेंगे। यह संख्या इसे देश के सबसे बड़े एथलेटिक्स टूर्नामेंट के रूप में स्थापित करती है।
आरएफवाईएस फुटबाल की शानदार सफलता के बाद रिलायंस फाउंडेशन ने जमीनी स्तर पर खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए अपने लक्ष्यो में एथलेटिक्स को भी शामिल कर लिया है। आरएफवाईएस फुटबाल कई शहरों में खेला जा रहा है और यह फाइनल चरण में पहुंच गया है।
आरएफवाईएस एथलेटिक्स में छह वर्गो-जूनियर व्बाएज (कक्षा 7-10), जूनियर गर्ल्स (कक्षा 9-10), सीनियर ब्वाएज (11-12 कक्षा), सीनियर गर्ल्स (11-12 कक्षा), कॉलेज ब्वाएज (अंडरग्रेजुएट), कॉलेज गर्ल्स (अंडरग्रेजुएट) में प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिताएं 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर, 4 गुणा 100 मीटर रिले, 4 गुणा 400 मीटर रिले, लम्बी कूद, तिहरी कूद और ऊंची कूद में है।
सबसे अच्छे संस्थान और विजेता खिलाड़ी नगद पुरस्कार के अलावा छात्रवृत्ति के हकदार होंगे। इस प्रतियोगिता के लिए कुल पुरस्कार राशि 42 लाख रुपये है।
चैम्पियनशिप में आठ शहर-मुम्बई, दिल्ली, चंडीगढ़, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोच्चि मेजबान होंगे। हर शहर चैम्पियनशिप से चुने गए श्रेष्ठ एथलीट जनवरी में होने वाली नेशनल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे।
सभी प्रतियोगिताएं अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) के नियमों के आधार पर होंगीं। हर वर्ग में एथलीट के प्रदर्शन पर आईएएएफ अंक तालिका की नजर होगी।