Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 आयात सस्ता होने से घरेलू बाजार में कॉटन लुढ़का | dharmpath.com

Tuesday , 26 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » आयात सस्ता होने से घरेलू बाजार में कॉटन लुढ़का

आयात सस्ता होने से घरेलू बाजार में कॉटन लुढ़का

नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। विदेशों से आयात सस्ता होने से इस साल घरेलू बाजार में सफेद सोना यानी रूई (कॉटन) की चमक पिछले साल जैसी नहीं रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कॉटन का भाव जून के पहले सप्ताह में जहां 90 सेंट प्रति पौंड से ऊपर चल रहा था वहां इस समय 65 सेंट प्रति पौंड के स्तर पर आ गया है। विदेशों में कॉटन का भाव गिरने से दुनिया का सबसे बड़ा कपास उत्पादक देश भारत में कॉटन का आयात बढ़ गया है और निर्यात में कमी आई है।

विदेशी बाजार में कॉटन का भाव घटने से भारतीय बाजार में भी कॉटन का भाव ठंडा पड़ गया है।

घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शुक्रवार को कॉटन जून डिलीवरी अनुबंध पिछले सत्र के मुकाबले 320 रुपये यानी 1.48 फीसदी लुढ़ककर 21,280 रुपये प्रति गांठ (170 किलो) पर आ गया। पिछले साल सात जून को एमसीएक्स पर कॉटन का भाव 22,710 रुपये प्रति गांठ पर बंद हुआ था।

वहीं, अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर कॉटन का जुलाई डिलीवरी अनुबंध शुक्रवार को 4.18 फीसदी की गिरावट के साथ 65.72 सेंट प्रति पौंड पर कारोबार कर रहा था। पिछले साल सात जून को आईसीई पर कॉटन का भाव 94.08 सेंट प्रति पौंड पर बंद हुआ था।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कॉटन के भाव में इस साल आई भारी गिरावट का मुख्य कारण अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार जंग है। अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा कॉटन निर्यातक है जबकि चीन कॉटन का एक बड़ा आयात देश है। दुनिया में सबसे ज्यादा कॉटन की खपत चीन में होती है।

अमेरिका द्वारा पिछले महीने चीन से आयातित 200 अरब डॉलर की वस्तुओं पर आयात शुल्क पिछले महीने बढ़ाने के बाद फिर 300 अरब डॉलर मूल्य की चीनी वस्तुओं पर आयात शुल्क लगाने की धमकी दी गई है। पिछले दिनों चीन ने भी अमेरिका से आयातित 60 अरब डॉलर मूल्य की वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ा दिया।

कॉटन बाजार के जानकार मुंबई के गिरीश काबड़ा ने बताया कि विदेशों में कॉटन सस्ता होने से घरेलू कंपनियां कॉटन आयात में ज्यादा रुचि ले रही है। लिहाजा, सफेद सोने की चमक इस साल पिछले साल जैसी नहीं रही।

हाजिर बाजार में बेंचमार्क गुजरात कॉटन शंकर-6 (29 एमएम) का भाव शुक्रवार को 45,800-46,100 रुपये प्रति कैंडी (356 किलो) था।

उद्योग संगठन कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इसी सप्ताह जारी अपने अनुमान में कहा कि चालू सीजन 2018-19 (अक्टूबर-सितंबर) के दौरान भारत 31 लाख गांठ (एक गांठ में 170 किलो) रूई का आयात कर सकता है, जबकि पिछले साल देश में रूई का आयात तकरीबन 15 लाख गांठ हुआ था।

उद्योग संगठन ने सोमवार को जारी अपने मई महीने के अनुमान में कहा कि देश से रूई का निर्यात इस सीजन में 46 लाख गांठ हो सकता है, जबकि पिछले सीजन में भारत ने 69 लाख गांठ रूई का निर्यात किया था।

आयात सस्ता होने से घरेलू बाजार में कॉटन लुढ़का Reviewed by on . नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। विदेशों से आयात सस्ता होने से इस साल घरेलू बाजार में सफेद सोना यानी रूई (कॉटन) की चमक पिछले साल जैसी नहीं रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाज नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। विदेशों से आयात सस्ता होने से इस साल घरेलू बाजार में सफेद सोना यानी रूई (कॉटन) की चमक पिछले साल जैसी नहीं रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाज Rating:
scroll to top