चेन्नई, 1 नवंबर (आईएएनएस)। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी आयशर मोटर्स ने रविवार को कहा कि अक्टूबर 2014 की तुलना में अक्टूबर 2015 महीने में कंपनी की बिक्री 73 प्रतिशत बढ़ी है।
कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि पिछले महीने कंपनी ने 44,522 वाहनों (घरेलू बाजार में 44,138 और निर्यात 384) की बिक्री है, जबकि कंपनी ने अक्टूबर 2014 में 26,039 वाहन बेचे थे।
अक्टूबर 2015 के अंत में कंपनी की समेकित बिक्री 3,71,590 रही है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 2,46,415 रही थी।