Income Tax Department: आयकर विभाग ने बड़ा तलाशी अभियान चलाते हुए एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है. आयकर विभाग ने तीन राज्यों से 351 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है. ये नकदी अघोषित आय का हिस्सा है. इतना ही नहीं आयकर विभाग ने 2.80 करोड़ रुपए से अधिक के बेहिसाब आभूषण भी जब्त किए हैं. आयकर विभाग को ये कामयाबी ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में मिली है.
आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार- ये अभियान ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में चलाया. देशी शराब, अनाज आधारित शराब के निर्माण और बिक्री, विदेशी शराब की बॉटलिंग, अस्पताल और शैक्षणिक संस्थान चलाने के व्यवसाय में लगे एक समूह पर तलाशी और जब्ती अभियान चलाया. समूह का व्यवसाय रांची के एक परिवार द्वारा नियंत्रित किया जाता है. समूह के परिवार के सदस्यों में से एक रांची में रहने वाला एक राजनीतिक रूप से सक्रिय व्यक्ति भी है.