नई दिल्ली, 29 फरवरी (आईएएनएस)। आम बजट 2016-17 में शेयर बाजार के ऑप्शन ट्रेडिंग पर कर बढ़ाकर 0.05 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा गया है।
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बजट में ऑप्शन ट्रेडिंग पर प्रतिभूति लेन-देन कर (एसटीटी) को 0.017 फीसदी से बढ़ाकर 0.05 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा।
जेटली ने सोमवार को संसद में बजट पेश किया।
उन्होंने कहा, “ऑप्शन में एसटीटी को 0.017 फीसदी से बढ़ाकर 0.05 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा जाता है।”
यह बदलाव एक जून, 2016 से लागू किया जा सकता है।
सरकार ने शेयरों की नकद खरीदारी को हालांकि 0.12 फीसदी पर बरकरार रखा।
औद्योगिक अनुमान के मुताबिक, एसटीटी से सरकार को 7,000 करोड़ रुपये की आय होती है।
मंत्री ने इसके अलावा सालाना 10 लाख रुपये से ऊपर के लाभांश पर 10 फीसदी कर लगाए जाने का प्रस्ताव रखा।
यह कर हालांकि लाभांश हासिल करने वाला व्यक्ति, परिवार या कंपनी देगा।
बजट के मुताबिक, आयर कर अधिनियम में संशोधन के बाद यह प्रस्ताव एक अप्रैल, 2017 से प्रभावी होगा।