मुंबई, 10 मार्च (आईएएनएस)। फिल्म निर्देशक दिबाकर बनर्जी का कहना है कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ में खलनायक की भूमिका के लिए सबसे पहले अभिनेता आमिर खान से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने इस पेशकश को ठुकरा दिया था।
दिबाकर बनर्जी ने कहा, “मैं इस फिल्म (डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी) को दो साल पहले बनाने के प्रयास में था और उस समय मैं एक खलनायक की तलाश में था जो ब्योमकेश को चुनौती दे सके और दर्शकों को लुभा सके।”
फिल्म का दूसरा ट्रेलर जारी करते समय दिबाकर ने सोमवार को बताया, “हम चाहते थे कि फिल्म में आमिर काम करें और इसलिए हमने उन्हें इस फिल्म की कहानी सुनाई, लेकिन उन्हें कहानी पसंद नहीं आई और उन्होंने कहा, ‘शायद यह वह फिल्म नहीं है जिसमे वह काम करना चाहते हैं।’ बाद में मुझे पता चला कि वह ‘धूम-3’ में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अगर यशराज फिल्म्स ने कुछ पाया है तो इसने कुछ खोया भी है।”
हालांकि दिबाकर ने अपने दूसरे ट्रेलर में भी फिल्म के खलनायक की पहचान को छिपा कर रखा है। इसमें उन्होंने केवल उसकी पीठ दिखाई है।
फिल्म तीन अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।