नई दिल्ली। भाजपा मुख्यालय के बाहर कल हुए संघर्ष के संबंध में दर्ज की गयी प्राथमिकी में आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं आशुतोष और शाजिया इल्मी का भी नाम दर्ज किया गया है । इस प्राथमिकी में अन्य आरोपों के साथ ही दंगा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप शामिल किए गए हैं । इससे इन दोनों नेताओं की गिरफ्तारी की आशंका बढ़ गई है ।
इस संघर्ष को लेकर आप के 14 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था।
कल रात इस मामले को लेकर आप कार्यकर्ताओं के खिलाफ संसद मार्ग पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी और इसमें आशुतोष और शाजिया इल्मी का भी नाम शामिल है जो कल घटनास्थल पर मौजूद थे ।
पुलिस ने शुरूआत में 33 लोगों को हिरासत में लिया था जिनमें से 14 को बीती रात गिरफ्तार कर लिया गया जबकि बाकी को छोड़ दिया गया।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ जिनकी भी पहचान हो पाई है और जो भी विरोध स्थल पर मौजूद थे, उनके नाम प्राथमिकी में हैं । ’’गिरफ्तार किए गए लोगों को दोपहर बाद यहां स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।