नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में गठबंधन के लिए कांग्रेस को एक और मौका देते हुए शुक्रवार को अपने तीन लोकसभा उम्मीदवारों का नामांकन अगले सप्ताह के लिए टाल दिया।
नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में गठबंधन के लिए कांग्रेस को एक और मौका देते हुए शुक्रवार को अपने तीन लोकसभा उम्मीदवारों का नामांकन अगले सप्ताह के लिए टाल दिया।
चांदनी चौक, उत्तर पश्चिम और पूर्वी दिल्ली के आप उम्मीदवार क्रमश: पंकज गुप्ता, गगन सिंह और आतिशी शनिवार को अपने नामांकन दाखिल करने वाले थे। लेकिन अब ये उम्मीदवार अपना नामांकन पार्टी के तीन अन्य उम्मीदवारों दिलीप पांडेय, ब्रजेश गोयल और राघव चड्ढा के साथ सोमवार को करेंगे।
आप नेता गोपाल राय ने मीडिया से कहा, “पार्टी देश के बारे में सोचने के लिए कांग्रेस को एक और मौका देना चाहती है।”
आप ने मार्च में ही राष्ट्रीय राजधानी की सभी सात सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। दिल्ली में मतदान छठे चरण में 12 मई को होना है।
आप ने पंकज गुप्ता को चांदनी चौक, दिलीप पांडेय को उत्तर पूर्व दिल्ली, आतिशी को पूर्वी दिल्ली, ब्रजेश गोयल को नई दिल्ली, गगन सिंह को उत्तर पश्चिम दिल्ली और राघव चड्ढा को दक्षिण दिल्ली से उम्मीदवार बनाया है।
पार्टी ने सबसे अंत में बलबीर जाखड़ को पश्चिचम दिल्ली से अपना उम्मीदवार घोषित किया। लेकिन जाखड़ ने सबसे पहले गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया।