नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग के खिलाफ शनिवार को एसीबी में एक शिकायत दर्ज कराई है। आप ने यह शिकायत हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का पक्ष लेने की उनकी कोशिश के लिए दर्ज कराई है। चौटाला भ्रष्टाचार के आरोपों में तिहाड़ जेल में हैं।
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग के खिलाफ शनिवार को एसीबी में एक शिकायत दर्ज कराई है। आप ने यह शिकायत हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का पक्ष लेने की उनकी कोशिश के लिए दर्ज कराई है। चौटाला भ्रष्टाचार के आरोपों में तिहाड़ जेल में हैं।
आप नेता राघव चड्ढा, दिलीप पांडे और आशुतोष एसीबी कार्यालय पहुंचे और उपराज्यपाल के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई।
चौटाला हरियाणा में शिक्षकों की भर्ती से सबंधित एक मामले में दोषी ठहराए गए हैं।
आप ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उपराज्यपाल ने इस महीने के प्रारंभ में चौटाला के पैरोल पर विचार करने के लिए दिल्ली के गृहमंत्री सत्येंद्र जैन पर दबाव बनाया था।
एसीबी प्रमुख को संबोधित शिकायत पत्र में आप नेताओं ने लिखा है, “ओम प्रकाश चौटाला ने अक्टूबर में स्वास्थ्य के आधार पर पैरोल के लिए आवेदन किया था। पैरोल अनुरोध पर दिल्ली सरकार की सख्त आपत्ति और पैरोल गाइडलाइन 2010 के तहत इस तरह के किसी अनुरोध पर विचार करने की अक्षमता के बावजूद उपराज्यपाल ने जैन पर दबाव बनाया और दोषी को पैरोल जारी करने के लिए कहा।”
पत्र में कहा गया है, “उपराज्यपाल द्वारा गृहमंत्री पर दबाव बनाने के दौरान गिनाए गए कारणों में कहा गया था कि चौटाला किसी राजनीतिक दल के पांच बार अध्यक्ष रह चुके हैं और इसलिए उन्हें पैरोल दिया जाना चाहिए।”
आप ने मई में चौटाला की पैरोल अवधि बढ़ाने की अनुमति देने का भी अरोप लगाया।
इससे पहले दिल्ली के गृहमंत्री जैन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से शिकायत की थी कि जंग इंडियन नेशनल लोकदल के नेता ओप प्रकाश चौटाला के पैरोल पर विचार करने के लिए दबाव बना रहे हैं।
लेकिन उपराज्यपाल के कार्यालय ने चौटाला की पैरोल याचिका से संबंधित सरकार के आरोप से इंकार किया है।
जंग के कार्यालय ने शुक्रवार को कहा था, “दिल्ली सरकार इस बारे में झूठ बोल रही है कि उसके मंत्री (जैन) पर चौटाला के पैरोल पर विचार करने का दबाव बनाया गया।”