नई दिल्ली, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता आशुतोष एक लेख के सिलसिले में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) से समन मिलने के बाद गुरुवार को इसके समक्ष पेश हुए।
आयोग ने दिल्ली के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार के बचाव में लिखे गए इस लेख को महिलाओं का ‘अपमान’ मानते हुए पांच सितम्बर को आशुतोष को समन भेजा था।
आयोग के कार्यालय से बाहर निकलने के बाद आशुतोष ने संवाददाताओं से कहा, “मैं यहां इसलिए पेश हुआ, क्योंकि मुझे अपने देश के संविधान और इसके द्वारा स्थापित संस्थानों पर पूरा भरोसा है।”
आशुतोष ने कहा, “मैंने उन्हें कहा कि आपका पत्र (समन) मेरे मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है। इस संविधान ने मुझे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार दिया है।”
संदीप कुमार को पिछले माह सेक्स वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल से निकाल दिया था।