पणजी, 6 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गोवा इकाई के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी को दूसरों को प्रशासन पर व्याख्यान देने से पहले अपना घर व्यवस्थित करना चाहिए।
संवाददाताओं से बातचीत करते हुए तेंदुलकर ने कहा कि आप का बुलबुला का दौर समाप्त हो चुका है और गोवा की जनता जानती है कि किस राजनीतिक दल को स्वीकार करना है और किसे नहीं।
तेंदुलकर ने कहा, 50 करोड़ रुपये के भट्राचार से जुड़े मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो दिल्ली सरकार के एक शीर्ष अधिकारी के खिलाफ पहले ही आरोप पत्र दायर कर चुकी है। अब वे लोग गोवा हमें प्रशासन के बारे में बताने के लिए आ रहे हैं। दूसरे को व्याख्यान देने से पहले उन्हें अपना घर सही करना चाहिए।
गोवा में विधानसभा चुनाव नजदीक है और सत्तारूढ़ भाजपा और आप आमने-सामने हैं।