नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)। विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी को मिली हार के बाद कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ‘बड़ी सर्जरी’ की जरूरत बताने के एक दिन बाद शुक्रवार को कहा कि आत्मनिरीक्षण बहुत हुआ, अब कार्रवाई की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद से ही काफी आत्मनिरीक्षण हो चुका है और अब पार्टी को कार्रवाई करने की जरूरत है।
सिंह ने इंडिया टुडे टीवी को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा, “आत्मनिरीक्षण बहुत हो चुका, अब हमें कार्रवाई करने की जरूरत है और कार्रवाई का फैसला अध्यक्ष (सोनिया गांधी) और उपाध्यक्ष (राहुल गांधी) करेंगे।”
दिग्विजय सिंह की यह टिप्पणी सोनिया गांधी के एक दिन पहले दिए गए इस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने असम, केरल, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में मिली हार के बाद आत्मनिरीक्षण की बात कही थी।
सिंह ने कहा, “मैं जो भी कह रहा हूं, उसे हजारों दूसरे लोग भी कह रहे हैं। इसलिए अगर मैं सर्जरी की बात कहता हूं तो यह सर्जन ही फैसला करेगा कि क्या सर्जरी करनी है। अगर वह करना चाहे तो।”
सिंह ने कहा कि उन्हें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व पर पूरा यकीन है।
पार्टी में लंबे समय से यह मांग उठ रही है कि प्रियंका गांधी अधिक सक्रिय भूमिका निभाएं। इस पर दिग्विजय सिंह का कहना है कि यह फैसला प्रियंका को ही करना है।
उन्होंने कहा, “उनके (प्रियंका ) पास करिश्मा है, वह मुखर हैं और इंदिरा गांधी और उनमें काफी समानता है।”