आतंकी संगठन जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद ने कहा है कि नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के हिंदुओं को भड़काने के बजाए भारत में मुसलमानों के अधिकार सुनिश्चित करें। सईद ने ट्वीट करके कहा, मैं चाहता हूं कि मोदी ये सुनें कि पाक में हिंदू, उनका जीवन और उनका सम्मान पूरी तरह सुरक्षित है और उनकी हालत वैसी नहीं है, जैसा आपने मुसलमानों के साथ किया है।
हाफिज सईद ने ये ट्वीट एक ऎसे वक्त में किया है जबकि भारत में भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को एक जनसभा में कहा था कि जो लोग मोदी के विरोधी हैं उन्हें पाकिस्तान भेज दिया जाएगा। उनके इस बयान को लेकर खासा विवाद हो रहा है।