इस्लामाबाद, 29 मार्च (आईएएनएस)। लाहौर के गुलशन-ए-इकबाल पार्क में हुए आत्मघाती आतंकी हमले की निंदा करते हुए अमेरिका ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वह पाकिस्तान की मदद करने को प्रतिबद्ध है।
रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, वाशिंगटन में मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि वहां चल रहे सैन्य अभियान के दबाव में आकर आतंकी संगठन ने यह हमला किया।
किर्बी ने कहा कि अमेरिकी यात्रा रद्द करने के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का निर्णय पूरी तरह समझ में आता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के लोगों के साथ खड़ा है।
विदित हो कि देर सोमवार नवाज ने अपनी अधिकारिक अमेरिकी यात्रा रद्द कर दी थी। वह वाशिंगटन में परमाणु सम्मेलन में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाले थे।
संवाददाताओं के सवाल का जवाब देते हुए किर्बी ने कहा कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान पर लगातार दबाव बना रखा है। इसी के चलते यह हमला हुआ है। पाकिस्तान तालिबान के एक गुट जमात-उल-अहरार ने हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसमें 72 लोगों की मौत हुई और 250 से अधिक घायल हुए।
आतंकी संगठन के कहा कि उसने ईस्टर मना रहे ईसाई समुदाय के लोगों को जानबूझकर निशाना बनाया।