अशगाबात (तुर्कमेनिस्तान), 11 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि आतंकवाद से निपटने में भारत तथा तुर्कमेनिस्तान का साझा उद्देश्य है और उन्होंने आर्थिक संबंधों को बढ़ाने पर जोर दिया।
तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बरदीमुहमदोव के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इस मध्य एशियाई देश के साथ भारत के गहरे संबंधों का जिक्र किया।
मोदी ने कहा, “दोनों देशों के बीच लंबे तथा गहरे संबंधों से हर कोई वाकिफ है। चूंकि भारत मध्य एशिया के साथ अपने संबंधों को गहरा करने में लगा है, इसीलिए तुर्कमेनिस्तान इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”
उन्होंने कहा, “अपने क्षेत्रों में आतंकवाद तथा अतिवाद से निपटने के हमारे साझा उद्देश्य हैं।”
आर्थिक संबंधों को बढ़ाने की बात करते हुए मोदी ने कहा, “पिछड़े उद्योगों में भारत के निवेश पर हमारे बीच चर्चा अच्छी रही है। मैंने तुर्कमेनिस्तान से अंतर्राष्ट्रीय उत्तर दक्षिण परिवहन गलियारे का सदस्य बनने का भी प्रस्ताव रखा है।”
मोदी ने कहा कि वह राष्ट्रपति बरदीमुहमदोव के भारत दौरे को लेकर उत्सुक हैं।