चंडीगढ़, 16 जनवरी (आईएएनएस)। थाईलैंड प्रशासन ने शुक्रवार को खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के प्रमुख जगतार सिंह तारा के प्रत्यर्पण का आदेश जारी किया। इसके बाद तारा को बैंकाक में पंजाब पुलिस की टीम को सौंप दिया गया।
पंजाब पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “प्रत्यर्पण की मंजूरी मिलने के बाद तारा को स्वदेश लाने के लिए पंजाब पुलिस की चार सदस्यीय टीम बैंकाक में है। प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी किए जाने के बाद उसे पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया।”
थाईलैंड पुलिस और पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के अभियान में तारा को छह जनवरी को थाईलैंड में पकड़ा गया था।
पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा को तारा के थाईलैंड में होने की जानकारी मिली थी। बैंकाक की अदालत ने छह जनवरी को तारा को भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया था।
पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड में भी तारा को दोषी करार दिया गया था। बेअंत सिंह की 31 अगस्त 1995 में पंजाब सचिवालय परिसर में आत्मघाती बम हमले में मौत हो गई थी।
तारा (40) थाईलैंड में गुरमीत सिंह के नाम से अवैध रूप से रह रहा था।
एक ही बैरक में पंजाब के बुड़ैल जेल में कैद तीन आतंकवादियों तारा, जगतार सिंह हवारा और परमजीत सिंह भौरा व उनके सहयोगी देवी सिंह ने सनसनीखेज ढंग से 21-22 जनवरी 2004 को 104 फुट लंबी सुरंग बनाकर फरार हो गए थे।
हवारा और भौरा को सुरक्षा बलों ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया था लेकिन तारा अभी तक फरार था।
प्रवक्ता ने बताया कि तारा को शनिवार को पटियाला शहर की अदालत में पेश किया जाएगा।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।