श्रीनगर, 8 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर जिले से गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकवादी को शनिवार को घाटी लाया गया। उसे यहां लाने का मकसद उन लोगों की पहचान करवाना है, जिन्होंने उसे उधमपुर पहुंचने में मदद की।
खुफिया विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी फैसलाबाद निवासी उस्मान ऊर्फ कासिम खान को जम्मू क्षेत्र से सड़क मार्ग के जरिये घाटी लाया गया।
उधमपुर जिले में पांच अगस्त को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के काफिले पर हमले के बाद ग्रामीणों ने उस्मान को दबोच लिया था। उस्मान और उसके साथी के हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे।
गिरफ्तार आतंकवादी अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में है।
एनआईए अधिकारी शुक्रवार को दिल्ली से यहां पहुंचे। वे अब उन रास्तों की पहचान करने में लगे हैं, जिनसे होकर उस्मान यहां पहुंचा। साथ वे उन लोगों का पता लगाने की भी कोशिश कर रहे हैं, जिन्होंने उसे उधमपुर पहुंचाने में मदद दी।
माना जा रहा है कि पाकिस्तान से कुपावाड़ा तथा जम्मू जिले में प्रवेश के दौरान उसने छिपने के लिए जिस स्थान का इस्तेमाल किया था, उसकी पहचान उससे कराई जाएगी।
एनआईए उस्मान से पूछताछ कर रही है, जिसका मकसद जम्मू एवं कश्मीर और देश के अन्य हिस्से में लश्कर के नेटवर्क का पता लगाना है।