लॉस एंजेलिस, 31 जुलाई (आईएएनएस)। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का समापन नजदीक है। नवनियुक्त प्रोग्रामिक प्रमुख केसे ब्लॉयस ने इस बात की पुष्टि की है कि एचबीओ श्रृंखला का आठवां संस्करण श्रृंखला का अंतिम संस्करण होगा।
वेबसाइट ‘वैरायटी डॉट कॉम’ की रपट के मुताबिक, ब्लॉयस ने यहां बेवर्ली हिल्स में शनिवार को ‘टेलीविजन क्रिटिक्स एसोसिएशन’ के प्रेस दौरे में यह घोषणा की।
ब्लॉयस ने कहा, “हां, मुझे लगता है कि संस्करणों की संख्या को लेकर (शो रनर्स डेविड बेनिओफ और डी.बह. वेस की) एक विशेष योजना है।”
उन्होंने कहा, “अगर मेरे बस में होता तो मैं 10 संस्करण बनवाता, लेकिन वे क्या कर सकते हैं और शो के लिए सबसे अच्छा क्या है, इसके लिए हमें उनके निर्देशों का पालन करना होगा।”
एचबीओ प्रमुख ने इस बात की भी पुष्टि की कि सातवें संस्करण के निर्माण में देरी के कारण ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ अगले साल एमी की दौड़ से बाहर हो जाएगा।
‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के छठे संस्करण को इस साल एमी अवॉर्ड्स में 23 नामांकन मिले थे।
श्रृंखला के सातवें संस्करण का प्रीमियर 2017 में गर्मियों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एचबीओ पर और भारत में स्टार वर्ल्ड प्रीमियर एचडी पर किया जाएगा।