नई दिल्ली-मौसम का हाल जान लीजिए वरना दिक्कत हो सकती है. पिछले चार-पांच दिन से जिस तरह से मौसम में बदलाव आया है और गर्मी बढ़ने लगी है. उसे देखते हुए अगर आपको लगता है कि सर्दी का प्रकोप खत्म हो गया है तो बता दें कि आप गलत सोच रहे हैं. सर्दी अभी बाकी है और मौसम एक बार फिर से करवट लेने को तैयार है, आज यानी रविवार 12 फरवरी से एक बार फिर ठंड बढ़ने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.
उत्तर पश्चिच भारत में पिछले कुछ समय से कई पश्चिमी विक्षोभों का असर मौसम में बदलाव के तौर पर दिखा है. अब यह हवाएं आगे निकल चुकी हैं. ऐसे में एक बार फिर उत्तर पश्चिमी राज्यों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. इससे पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से ठंड बढ़ने का अनुमान है.
स्काईमेट के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ गुजर जाने के बाद हवा की दिशा दक्षिण-पश्चिम की बजाय एक बार फिर उत्तर-पश्चिम हो जाएगी. इसकी वजह से अगले दो-तीन दिन तक उत्तर पश्चिमी भारत के कई राज्यों के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली और एनसीआर में अगले कई दिनों तक हवाएं चलेंगी, जिसके कारण तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. हालांकि, मौसम विबाग के अनुसार अब किसी भी राज्य में शीतलहर की वापसी की उम्मीद नहीं है. लेकिन न्यूनतम तापमान जो डबल डिजिट में पहुंच गया था, वह एक बार फिर 10 से नीचे आ सकता है. 14 फरवरी के एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय में पहुंच जाएगा, जिससे एक बार फिर हवाओं की दिशा बदल जाएगी, फिर से मौसम करवट लेगा और तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.