भोपाल- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 15 नवंबर सोमवार को भोपाल आ रहे हैं. उनके दौरे के लिए व्यापक इंतजाम किये गए हैं. खासतौर से सुरक्षा और ट्रैफिक के बड़े इंतजाम हैं. पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक बदलाव रहेगा. इसलिए घर से निकलने से पहले एक बार ट्रैफिक का पता जरूर लगा लें.
15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे के लिए ट्रैफिक का रोडमैप बनाया गया था. कमलापति रेलवे स्टेशन और जम्बूरी मैदान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए इन इलाकों में सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक ट्रैफिक पर पूरी तरह से ब्रेक रहेगा. इसलिए आम जनता घर से बाहर थोड़ा सोच समझ कर निकले.
जम्बूरी मैदान, कमलापति के लिए ये व्यवस्था….
-पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे प्रदेश से पार्टी कार्यकर्ता और आदिवासी समाज के लोग आ रहे हैं. हर दिशा से भोपाल आने वाले वाहनों के लिए अलग अलग व्यवस्था है. इन्दौर तरफ से आने वाले वाहन खजूरी सड़क, बकानियां डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चैपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आनंद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाइंट से पार्किंग स्थल तक पहुंचेंगे.
-राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से आने वाले वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चैपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, आनंद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाइंट से होते हुए पार्किग में गाड़ियां पार्क करेंगे
-सागर/रायसेन की तरफ से आने वाले वाहन पटेल नगर चैराहा से आनंद नगर पहुँचेंगे और जम्बूरी मैदान में बायीं ओर मुड़कर बस पार्किग में पार्क करेंगे.
-होशंगाबाद से आने वाले वाहन 11 मील से आउटर बायपास होकर पटेल नगर चैराहे से बायीं ओर मुड़कर आनन्द नगर के आगे जाकर बायी ओर मुड़कर जम्बूरी मैदान पर बस पार्किग में पार्क करेंगे.
-गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा की ओर आने वाले चार पहिया वाहन, महात्मा गांधी स्कूल पार्किग और महात्मा गांधी तिराहा से होते हुए सेंट जेवियर स्कूल के पीछे अपनी गाड़ी खड़ी कर सकते हैं.
VIP पासधारी वाहन….
-गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के सामने व्ही.आई.पी.पार्किंग में वाहन पार्किंग की सुविधा रहेगी.
मीडिया के लिए अलगव्यवस्था….
मीडिया कर्मियों की गाड़ियों के लिए अलग से व्यवस्था रहेगी. गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर और गैस गोदाम के बीच मीडिया पर्सन अपने वाहन पार्क कर सकेंगे
ट्रैफिक बंद रहेगा
-कार्यक्रम के दौरान महात्मागांधी चौराहे से अवधपुरी चौक (जम्बूरी मैदान के सामने की रोड) तक 15 NOV की सुबह 06-00 बजे से शाम 06 बजे तक गाड़ियों की आवाजाही पर पूरी तरह से बैन रहेगा.
-ये रहेगा बदला हुआ रास्ता
पीएम के दौरे के काऱण सोमवार को कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मंस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका और हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नम्बर मार्केट की ओर लोग आना जाना कर सकते हैं. इसी तरह पिपलानी/अयोध्या नगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से आना जाना कर सकेंगे
कमलापति रेलवे स्टेशन पर ऐसी रहेगी व्यवस्था
-हबीबगंज स्टेशन की ओर आने-जाने वाले वाहनों पर बागसेवनिया थाने से मानसरोवर तिराहा तक सुबह 06ः00 बजे से शाम 06 बजे ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा.
-यात्री प्लेटफार्म नंबर-01 की ओर से स्टेशन में दाखिल नहीं हो सकेंगे. केवल प्लेटफार्म नम्बर-05 से एंट्री होगी.
-बोर्ड ऑफिस की ओर से जाने वाले वाहन गोविंदपुरा टर्निंग, आईएसबीटी बस स्टैण्ड, सांची दुग्ध संघ होते हुए प्लेटफार्म नंबर 5 से एंट्री लेंगे.
-मिसरोद से आने वाले वाहन बागसेवनिया थाना तिराहा से अरविन्द विहार कॉलोनी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए प्लेटफार्म नम्बर-05 में दाखिल होंगे.