लखनऊ, 4 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने राज्य की पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहे आजम खां के खिलाफ सरकारी और वक्फ बोर्ड की संपत्ति के दुरुपयोग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। राजभवन के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है।
समाजवादी पार्टी के रामपुर से विधायक आजम खां पर बेहद संगीन आरोप हैं, जिनमें सरकारी संपत्तियों, वक्फ बोर्ड की संपत्तियों के कब्जे के साथ-साथ हेराफेरी और सरकारी खजाने के बड़े दुरुपयोग के आरोप भी लगे हैं।
आजम खां पर मदरसा आलिया पर कब्जा करने का आरोप है। इसके साथ निजी विश्वविद्यालय में सरकारी गेस्ट हाउस बनवाने और स्पोर्ट्स स्टेडियम का सामान रामपुर में अपने जौहर विश्वविद्यालय में ले जाने का आरोप है।
गौरतलब है कि आजम खां के खिलाफ सेंट्रल वक्फ काउंसिल (सीडब्ल्यूसी) ने 42 पन्नों की एक रिपोर्ट भी तैयार की थी। इस रिपोर्ट में वक्फ काउंसिल ने बेहद ईमानदार होने का दावा करने वाले आजम पर भ्रष्टाचार के बेहद गंभीर आरोप लगाए थे।