मुंबई, 6 फरवरी (आईएएनएस)। ‘लकीर के फकीर’ और ‘भौरी’ फिल्म के निर्माता चंद्रपाल सिंह अब ‘आजमगढ़’ फिल्म से निर्देशन में कदम रखने जा रहे हैं।
चंद्रपाल ने आईएएनएस को बताया, “मैं आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) से ताल्लुक रखता हूं। मीडिया व देश के मन में इस क्षेत्र को लेकर नकारात्मक प्रभाव है। मैंने हमेशा देखा है कि बुरी चीजें हमेशा याद रखी गईं और अच्छी चीजें भुला दी गईं।”
आजमगढ़ में पले-बड़े चंद्रपाल वर्ष 1996 में मुंबई आ गए। उनके अनुसार, हो सकता है कि उनके इलाके के कुछ लोग अपने लक्ष्य को पाने के लिए गलत गतिविधियों में संलिप्त रहे हों, लेकिन पूरे शहर को दोष नहीं दिया जा सकता।
उन्होंने कहा, “मैं अपनी फिल्म में सारी चीजें दर्शाना चाहता था। मेरी फिल्म में परिस्थितिजन्य अपराध होगा..लेकिन फिल्म इस संदेश के साथ खत्म होती है कि ‘मैं आजमगढ़ से ताल्लुक रखता हूं और मैं अपराधी नहीं हूं।”