मेलबर्न, 7 फरवरी (आईएएनएस)। क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच मैच के दौरान अक्सर होने वाले वाकयुद्ध और एक-दूसरे को अपशब्द कहने की बढ़ती प्रवृति के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आगाह किया है कि कोई भी खिलाड़ी अगर विश्व कप के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करता पाया गया तो उस पर कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे।
आईसीसी के महाप्रबंधक और विक्टोरिया के पूर्व बल्लेबाज जियॉफ एलार्डिस ने शनिवार को कहा कि जो खिलाड़ी खेल भावना से अलग व्यवहार करेगा वह खुद को मुश्किल में ही डालेगा।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट अनुसार एलार्डिस ने कहा, “पिछले चार-पांच महीनों से अंपायर मजबूती से खेल के दौरान आचार सहिता का उल्लंघन करने वाले खिलाड़ियों की शिकायत कर रहे हैं। विश्व कप में भी अंपायर इसे जारी रखेंगे लेकिन इस बार खिलाड़ियों पर लगाया जाने वाला जुर्माना पहले के मुकाबले ज्यादा होगा।”
एलार्डिस के अनुसार, “लेवल-वन का दोषी पाए जाने पर खिलाड़ियों पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है जबकि लेवल-टू का दोषी होने पर निलंबन का विकल्प भी होगा। आखिरी फैसला हालांकि मैच के रेफरियों पर निर्भर होगा।”
विश्व कप 14 फरवरी से शुरू होना है। पहले दिन मेलबर्न और क्राइस्टचर्च में दो मैच खेले जाएंगे जबकि फाइनल मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर 29 मार्च को होगा।