आगरा, 1 मई (आईएएनएस)। ताज नगरी आगरा में जुलाई में एक ही दिन में 6.7 लाख पौधे रोपे जाने की योजना है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने यह कदम शहरीकरण के चलते वनों की कटाई बढ़ने की रिपोर्ट सामने आने के बाद हरित क्षेत्र बढ़ाने की कोशिशों के रूप में उठाया है।
वन विभाग को कहा गया है कि रोपे जाने वाले पौधों की देखरेख सुनिश्चित करे।
आगरा के जिला मजिस्ट्रेट पंकज कुमार ने कहा है कि आगरा जिले के लिए 6,70,000 पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है। यह एक दिन में पौधे रोपने का नया रिकॉर्ड होगा।