आगरा, 16 दिसंबर – उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में 57 परिवारों को बीपीएल कार्ड और जमीन का प्लाट देने का लालच देकर उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले के मुख्य आरोपी नंद किशोर वाल्मीकि को आगरा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उस पर 12 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।
आगरा पुलिस ने जानकारी दी है कि सदर बाजार थाने में नौ दिसंबर को पश्चिम बंगाल निवासी मोहम्मद इस्माइल ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस्माइल का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाला नंद किशोर उसके और अन्य 56 परिवार के लोगों को राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड और पहचानपत्र बनवाने का लालच देकर एक समारोह में ले गया। उसने झांसा दिया कि सिर्फ फोटो ख्िंाचवाना है, मगर वहां काली की मूर्ति के आगे जबरन हवन कराकर धर्म परिवर्तन करा दिया।
इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो एसएसपी ने 10 दिसंबर को नंद किशोर की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। इसके बाद 14 दिसंबर को डीआईजी ने उसकी गिरफ्तारी पर 12 हजार रुपये इनाम की घोषणा की।
पुलिस ने बताया कि 14 दिसंबर को ही अदालत ने नंद किशोर की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया था। इसके बाद 15 दिसंबर को पुलिस ने 82/83 की कार्रवाई भी की थी।
पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को सदर बाजार पुलिस ने ईदगाह बस स्टैंड के पास से आरोपी नंद किशोर को गिरफ्तार कर लिया।