Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » आगरा का कुख्यात अपराधी अहमदाबाद में गिरफ्तार

आगरा का कुख्यात अपराधी अहमदाबाद में गिरफ्तार

आगरा, 31 जनवरी (आईएएनएस)। आगरा पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने कुख्यात अपराधी धारा सिंह को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। धारा सिंह पर उत्तर प्रदेश सरकार ने 50,000 रुपये इनाम घोषित किया था, वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने 25,000 रुपये इनाम रखा था। पुलिस ने शनिवार को मामले की जानकारी दी।

एसटीएफ के प्रमुख, राजेश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि धारा सिंह चंबल के बीहड़ों से अपनी गतिविधियां चलाता था। वह हत्या, हमला और फिरौती के लिए अपहरण जैसे 17 मामलों में वांछित था। वह आगरा के डुंडीपुरा गांव का रहने वाला है।

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान की पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी और तीनों राज्यों की पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण धारा ने गुजरात में अपना ठिकाना बना लिया था।

गुजरात में वह एक आइस्क्रीम फैक्टरी के लिए ट्रक चालक के तौर पर काम कर रहा था।

पुलिस ने कहा कि धारा आगरा के एक उद्योगपति के अपहरण और उससे तीन करोड़ रुपये फिरौती मांगने की तैयारी में जुटा हुआ था।

अहमदाबाद में धारा एक जगह से दूसरी जगह जाता रहता था और एसटीएफ का दल उस पर पिछले कई दिनों से नजर बनाए हुए था। धारा सिंह को गुरुवार शाम अहमदाबाद में गिरफ्तार किया गया था और शुक्रवार शाम उसे ट्रांजिट रिमांड पर आगरा लाया गया।

आगरा का कुख्यात अपराधी अहमदाबाद में गिरफ्तार Reviewed by on . आगरा, 31 जनवरी (आईएएनएस)। आगरा पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने कुख्यात अपराधी धारा सिंह को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। धारा सिंह पर उत्तर प्रदेश सरकार न आगरा, 31 जनवरी (आईएएनएस)। आगरा पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने कुख्यात अपराधी धारा सिंह को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। धारा सिंह पर उत्तर प्रदेश सरकार न Rating:
scroll to top