आगरा, 18 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 18 जिलों के वकीलों ने शनिवार को महापंचायत में मौजूदा हड़ताल को बड़ा रूप देने का फैसला किया, जिसके बाद आगरा में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की पीठ के गठन की मांग पर प्रदर्शन तेज हो गया है।
केंद्रीय कानून मंत्री द्वारा न्यायमूर्ति जसवंत सिंह आयोग की अनुशंसा के आधार पर पीठ का गठन न करने पर वकीलों ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आगरा दौरे पर ताजमहल का घेराव की धमकी दी है।
वकीलों की हड़ताल के कारण कई कानूनी मामले फंसे हुए हैं और काम रूका हुआ है। वकील 28 जनवरी तक हड़ताल जारी रखेंगे।
ओबामा के दौरे को लेकर आगरा जिला प्रशासन ओबामा पहले से ही अलर्ट है। केंद्रीय संसाधन विकास राज्य मंत्री, मथुरा की सांसद हेमा मालिनी, फतेहपुर सीकरी के सांसद बाबू लाल ने इस आंदोलन को पूरा समर्थन देने का फैसला किया है, जिसके कारण आगरा प्रशासन दबाव में है।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष के.डी.शर्मा ने कहा कि पड़ोसी जिलों के वकीलों ने भी अगले दो दिनों में प्रदर्शन करने का फैसला किया है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।