बेंगलुरू, 31 मई (आईएएनएस)। मोहन बागान ने नाइजीरियाई डिफेंडर बेलो रसाक के आखिरी मिनट में किए गए गोल की बदौलत रविवार को श्री कांतिवीरा स्टेडियम में हुए दूसरे चरण के फाइनल मुकाबले में बेंगलुरू एफसी को 1-1 से बराबरी पर रोक दिया और अपना पहला आई-लीग खिताब जीत लिया।
मोहन बागान का यह चौथा राष्ट्रीय स्तर का खिताब है।
इससे पहले मोहन बागान आखिरी बार 2002 में नेशनल फुटबाल लीग में खिताबी जीत हासिल कर सका था। नेशनल फुटबाल लीग को ही अब आई-लीग के रूप में आयोजित किया जाता है।
बेंगलुरू एफसी जॉन जॉनसन ने 41वें मिनट में हेडर के जरिए मैच का पहला गोल किया।
मैच समाप्त होने में सिर्फ चार मिनट रह गए थे और 0-1 से पीछे चल रहे मोहन बागान को हारा हुआ माना जाने लगा था, कि रसाक ने शानदार हेडर के जरिए गोल कर मोहन बागान को जीत दिला दी।
मोहन बागान ने पूरे 13 वर्ष बाद कोई राष्ट्रीय लीग खिताब जीता है।