कोलकाता, 28 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय स्ट्राइकर बलवंत सिंह द्वारा दूसरे हाफ में दागे गए गोल की बदौलत मोहन बागान ने साल्ट लेक स्टेडियम में शनिवार को खेले गए आई-लीग फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे चरण के मैच में चीर प्रतिद्वंद्वी ईस्ट बंगाल को 1-0 से हरा दिया।
इसके साथ ही मोहन बागान के अपराजित रहने का सिलसिला लगातार नौ मैचों तक पहुंच चुका है। टीम नौ मैचों में 21 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर है। ईस्ट बंगाल एक स्थान फिसलकर छठे पायदान पर पहुंच गया और उसके नौ मैचों में 13 अंक हैं।
बलवंत ने निर्णायक गोल मैच के 47वें मिनट में दागा। मोहन बागान के गोलकीपर देबजीत मजुमदार ने हालांकि अपने प्रदर्शन से स्टेडियम में मौजूद 45,000 दर्शकों को सबसे ज्यादा रोमांचित किया। उन्होंने टीम के लिए कई शानदार बचाव किए।
इससे पूर्व पहले हाफ में ईस्ट बंगाल ज्यादा हावी दिखा और टीम ने गोल के कई मौके बनाए, हालांकि देबजीत ने इन सभी मौकों को नाकाम किया।
ईस्ट बंगाल ने आखिरी क्षणों में एक बार फिर दबाव बनाया और बराबरी हासिल करने के कुछ मौके भी बनाए लेकिन मोहन बागान की रक्षा पंक्ति बचाव करने में सफल रही।
आई-लीग के एक अन्य मैच में शनिवार को ही सलगांवकर एफसी ने मुंबई एफसी को मडगांव के नेहरू स्टेडियम में 3-1 से हराया।