रामल्ला, 2 फरवरी (आईएएनएस)। फिलिस्तीन के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को कहा कि अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक अदालत (आईसीसी) के साथ जुड़ने का देश का फैसला वापस नहीं लिया जाएगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फिलिस्तीन के मुख्य मध्यस्थ सएब एरकात ने स्थानीय रेडियो को दिए साक्षात्कार में कहा, “दुनिया की पूरी ताकतें मिलकर हमारे फैसले को नहीं बदल सकतीं।”
एरकात ने कहा कि फिलिस्तीन नेतृत्व आईसीसी का सदस्य बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने इजरायल सरकार पर अंतर्राष्ट्रीय कानूनों की अनदेखी करने का आरोप लगाया और कहा, “इजरायल शक्ति के घमंड और अमेरिकी कांग्रेस के साये पर भरोसा कर रहा है।”
पूर्व राजनीतिज्ञ ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर इजरायल बस्तियों के विस्तार की अपनी नीति बरकरार रखता है और फिलिस्तीन के बकाए कर का भुगतान नहीं करता है तो “हम इजरायल के साथ अपने राजनीतिक और सुरक्षा संबंध पर गंभीरता से पुनर्विचार करेंगे।”
उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन लिबरेशन आर्गनाइजेशन (पीएलओ) की केंद्रीय परिषद फरवरी के अंत में बैठक करेगी, जिस दौरान इजरायल के साथ भविष्य के संबंधों पर चर्चा की जाएगी।
फिलिस्तीन की तरफ से आईसीसी की सदस्यता का अनुरोध मिलने पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने घोषणा की कि फिलिस्तीन एक अप्रैल से आईसीसी का सदस्य बन जाएगा।