सेंट जोंस (एंटिगा), 28 जनवरी (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज क्रिकेट टिम के धारदार स्पिन गेंदबाज सुनील नेरीन ने अगले महीने होने वाले विश्व कप से अपना नाम वापस ले लिया है। डब्ल्यूआईसीबी ने इसकी पुष्टि भी कर दी है।
नेरीन ने अपनी संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन में सुधार लाने के लिए समय की मांग करते हुए विश्व कप से हटने का फैसला किया है।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूआईपीए) के पूर्व अध्यक्ष दिनानाथ रामनारायण द्वारा सोशल मीडिया पर इसका खुलासा करने के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
डब्ल्यूआईसीबी के अनुसार, “नेरीन ने इस बीच अपनी संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन में सुधार के लिए कड़े अभ्यास से गुजरे और प्रारंभिक जांच में वह निर्धारित 15 डिग्री के अंदर गेंदबाजी करते पाए गए।”
वक्तव्य में आगे कहा गया है, “नेरीन को हालांकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे समय तक आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी करने के लिए और वक्त की जरूरत महसूस हो रही है।”
नेरीन ने रविवार को हुए घरेलू टी-20 टूर्नामेंट ‘सुपर50’ के फाइनल मैच में त्रिनिदाद एवं टोबैगो रेड फोर्स की ओर से खेलते हुए गयाना जगुआर्स के छह विकेट चटकाए, जिसके बल पर रेड फोर्स विजेता बना।
नेरीन सुपर50 में सर्वाधिक 12 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी रहे।
विश्व से हटने के अपने फैसले पर नेरीन ने कहा, “रेड फोर्स के लिए खेलना और सुपर50 का विजेता बनना मनोबल बढ़ाने वाला रहा, लेकिन विश्व कप में हिस्सा लेना जल्दबाजी होगी।”
उन्होंने कहा, “डब्ल्यूआईसीबी से विचार-विमर्श करने के बाद अपने और कैरेबियाई क्रिकेट के हित को देखते हुए मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ समय बाद वापसी का निर्णय किया है, जब तक कि मैं शत प्रतिशत आत्मश्विास हासिल नहीं कर लेता।”
डब्ल्यूआईसीबी ने कहा है कि वह नेरीन के निर्णय का समर्थन करता है और जल्द ही विश्व कप में उनके स्थानापन्न खिलाड़ी के नाम की घोषणा करेगा।