मास्को, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (आईपीसी) ने रियो पैरालम्पिक-2016 में प्रतिबंध के खिलाफ खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) में दायर रूस के 34 पैरा एथलीटों की सुनवाई को तेज करने का अनुरोध ठुकरा दिया है।
खेल एजेंट आंद्रेई मितकोव ने इस बात की पुष्टि की है।
इससे पहले रूसी खिलाड़ियों का पक्ष रखने वाले वकील आत्र्योम पातसेव ने समाचार एजेंसी तास को बताया था कि रूस के 34 खिलाड़ियों ने सीएएस में एक सितंबर को प्रतिबंध के खिलाफ अपील दायर की है।
अगर आईपीसी मामले की सुनवाई तेज करने के लिए राजी हो जाता तो सीएएस मामले की सुनवाई की गति बढ़ा सकता था और ब्राजील में सात सिंतबर से शुरू होने वाले पैरालम्पिक खेलों के शुरू होने से पहले सुनवाई शुरू हो सकती थी।
सीएएस अब तय कार्यक्रम के अनुसार मामले की सुनवाई 21 सितंबर से पहले नहीं करेगा।
आद्रेंई मितकोव ने शनिवार को कहा, “आईपीसी ने मामले की सुनवाई तेज करने के लिए अपनी सहमति नहीं दी है। इसका मतलब है कि रूस का कोई भी पैरा एथलीट रियो पैरालम्पिक में हिस्सा नहीं ले पाएगा। इसका आखिरी मौका जा चुका है।”
उन्होंने कहा, “उन्होंने अपने इनकार के लिए तर्क दिया है कि आईपीसी के पास प्रस्ताव ठुकराने का अधिकार है और वह मौजूदा नियम एवं कानून को ध्यान में रखकर इस अधिकार का उपयोग करना चाहते हैं।”