मैसुरू, 28 मई (आईएएनएस)। तेलुगू बुल्स टीम ने मंगलवार को यहां खेल ेगए पारले इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईपीकएल) के पहले सीजन के मुकाबले में पांडिचेरी प्रीडेटर्स को एक अंक के अंतर से हरा दिया।
अंतिम स्कोर 36-35 से तेलुगू टीम के नाम रहा। तेलुगू बुल्स का यह 10वां मैच था जबकि पांडिचेरी की टीम अपना आठवां मैच खेल रही थी। बुल्स को दूसरी जीत मिली है जबकि पांडिचेरी टीम की यह पांचवीं हार है। वह छह अंकों के साथ जोन-ए में तीसरे स्थान पर है जबकि बुल्स चार अंकों के साथ जोन-बी में अंतिम स्थान पर है।
पहला क्वार्टर बुल्स ने 10-6 से जीता जबकि दूसरा क्वार्टर भी 11-8 से उसके ही नाम रहा। तीसरे क्वार्टर में हालांकि पांडिचेरी ने 13-9 से जीत हासिल। इसी तरह पांडिचेरी ने अंतिम क्वार्टर में 8-6 की जीत के साथ मैच में वापसी की कोशिश की लेकिन वह एक अंक से पिछड़ गई।
तेलुगू बुल्स ने पहले क्वार्टर में 10-6 की बढ़त बना ली। एक समय उसने 4-0 की बढ़त ले ली थी लेकिन पांडिचेरी ने शानदार वापसी करते हुए स्कोर 5-5 कर दिया। इसके बाद हालांकि बुल्स का पलड़ा भारी रहा।
दूसरे क्वार्टर में पांडिचेरी ने सुधरा हुआ खेल दिखाया और 11 के मुकाबले 8 अंक हासिल किए लेकिन इसके बावजूद बुल्स की बढ़त बरकरार रही और उसने इस क्वार्टर की समाप्ति 21-14 स्कोर के साथ किया।
मैच में पहली बार पांडिचेरी ने तीसरे क्वार्टर में 9 के बदले 13 अंक हासिल किए लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद वह बुल्स को 30-27 की बढ़त बनाए रखने से नहीं रोक सकी। एक समय दोनो टीमें 22-21 के स्कोर पर थीं लेकिन इसके बाद बुल्स ने लगातार अंक लेते हुए स्कोर 29-22 कर लिया। पांडिचेरी ने इसके बाद हालांकि अच्छा खेल दिखाया और पांच अंक अपनी झोली में डाले।
चौथे क्वार्टर में पांडिचेरी ने बेहतर खेल दिखाया। यह अलग बात है कि वह जीत नहीं हासिल कर सकी। 27-30 से इस क्वार्टर की शुरुआत करने वाली पांडिचेरी की टीम ने एक समय 33-36 का स्कोर हासिल कर लिया था लेकिन अंतिम समय में किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया।