बेंगलुरू, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के 16वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
रॉयल चैलेंजर्स ने अपनी टीम में चार बदलाव किए हैं। डारेन सैमी, सिन एबॉट, हर्षल पटेल और मंदीप सिंह को बाहर बैठाया गया है। उनकी जगह इकबाल अब्दुल्लाह, डेविड विसी, रिली रोसू और मानविंदर बिसला खेलेंगे।
मुंबई इंडियंस ने भी अपनी टीम में चार बदलाव करते हुए मिशेल मैक्लेनागान, उनमुक्त चंद, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या को मौका दिया है।
रॉयल चैलेंजर्स ने आईपीएल के जारी संस्करण में अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें टीम को एक में जीत मिली है। यह टीम दो अंकों के साथ सातवें पायदान पर है।
दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस को अब भी अपनी पहली जीत का इंजतार है। टीम को अब तक खेले चारों मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है।
टीम :
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल, दिनेश कार्तिक, इकबाल अब्दुल्लाह, डेविड विसी, रिली रोसू, युजवेंद्र चहल, अबु नेचिम, मानविंदर बिसला, वरूण एरॉन।
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), लेंडिल सिमंस, अंबाती रायडू, पार्थिव पटेल, मिशेल मैक्लेनागान, कीरन पोलार्ड, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, उनमुक्त चंद, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या।