चेन्नई, 1 मई (आईएएनएस)। चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में एमए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सामने 180 रनों की चुनौती रखी है।
बेहद धीमी शुरुआत से उबरते हुए चेन्नई ने सुरेश रैना (59) के अर्धशतक के अलावा रवींद्र जडेजा, फाफ डु प्लेसिस और महेंद्र सिंह धोनी की तेज तर्रार पारियों के दम पर 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया।
रैना ने 37 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से बेहतरीन पारी खेली। जडेजा ने 10 गेंदों पर दो छक्के और दो चौकों की मदद से 25 रन बनाए। वहीं धोनी ने 22 गेंदों पर तीन छक्के और चार चौकों की मदद से नाबाद 44 रन बनाए।
चेन्नई को बेहद धीमी शुरुआत मिली। टीम ने छह ओवरों में 27 ही बनाए थे और शेन वाटसन (0) के रूप में एक विकेट भी खो दिया। वाटसन चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर महज चार रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गए थे। अगले चार ओवरों में चेन्नई ने 26 रन जोड़ 10 ओवरों में अपना स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 53 रन तक पहुंचा दिया।
चेन्नई के लिए अच्छी बात यह थी कि फाफ डु प्लेसिस मैदान पर थे। पैर जमाने के बाद डु प्लेसिस ने बड़े शॉट लगाने शुरू किए, लेकिन वह ज्यादा देर तक ऐसा नहीं कर पाए और 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर अक्षर पटेल का शिकार बने। उन्होंने 41 गेंदों की पारी में दो चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 39 रन बनाए।
अगले ओवर में रैना ने एक्सीलेटर पर पैर रखा और सुचित के ओवर की पहली तीन गेंदों पर एक चौका और दो छक्के जड़े। पांचवीं गेंद को भी बाहर भेजने के प्रयास में रैना, शिखर धवन के हाथों लपके गए। रैना ने 37 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का मारा।
यहां से जडेजा और धोनी ने आक्रामक रुख अख्तियार किया और लंबे-लंबे शॉट्स लगाए। आखिरी पांच ओवरों में चेन्नई ने 77 रन बनाए और सिर्फ एक विकेट खोया। इन 77 रनों में से आखिरी के ओवर में ही अकेले 21 रन आए जो सिर्फ धोनी ने बनाए। इस ओवर में धोनी ने दो छक्के और एक चौका मारा।
दिल्ली के लिए सुचित ने दो विकेट लिए। क्रिस मौरिस, अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।