मुंबई, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। मुंबई इंडियंस ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 170 रन बनाए हैं।
चेन्नई को अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज करने के लिए 171 रनों की जरूरत है।
मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 43 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के अलावा एक छक्का लगाया। क्रुणाल पांड्या ने 32 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली।
इन दोनों के अलावा हार्दिक पांड्या ने आठ गेंदों की पारी में एक चौका और तीन छक्के मारकर नाबाद 25 रन बनाए। केरन पोलार्ड ने सात गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 17 रन बनाए।
चेन्नई के लिए दीपक चहर, मोहित शर्मा, इमरान ताहिर, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिए।