चेन्नई, 1 मई (आईएएनएस)। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में एमए. चिदम्बरम स्टेडियम में मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
दिल्ली की टीम आठ टीमों की तालिका में पहले स्थान पर है तो वहीं चेन्नई दूसरे स्थान पर है। दिल्ली अपने पहले स्थान को बनाए रखना चाहेगी और चेन्नई शीर्ष स्थान पर वापसी की राह देख रही है।
दिल्ली ने ईशांत शर्मा और कागिसो रबाडा को आराम दिया। ट्रैंट बाउल्ट और सुचिथ जगदीशन को टीम में मौका मिला है।
चेन्नई ने तीन बदलाव किए हैं। घ्रूव शौरे, मिशेल सैंटनर और मुरली विजय को बाहर जाना पड़ा है। महेंद्र सिंह धोनी, फाफ डु प्लेसिस और रवींद्र जडेजा टीम में वापस आए हैं।
टीमें :
दिल्ली : श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, संदीप लामिछाने, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल।
चेन्नई : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, हरभजन सिंह, दीपक चाहर और इमरान ताहिर।