Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 आईपीएल-12 : अय्यर, धवन के बाद चमका रदरफोर्ड का बल्ला (लीड-1) | dharmpath.com

Thursday , 28 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » आईपीएल-12 : अय्यर, धवन के बाद चमका रदरफोर्ड का बल्ला (लीड-1)

आईपीएल-12 : अय्यर, धवन के बाद चमका रदरफोर्ड का बल्ला (लीड-1)

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। कप्तान श्रेयस अय्यर (52) और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (50) के बाद अंतिम ओवरों में शेरफेन रदरफोर्ड की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा है।

फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मध्य के ओवरों में कुछ विकेट लगातार अंतराल पर गिरने से दिल्ली का मजबूत स्कोर तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था, लेकिन रदरफोर्ड ने अंत में 13 गेंदों पर तीन छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 28 रन बना कर दिल्ली को 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 187 रनों का स्कोर दे दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (18) ने कुछ अच्छे शॉट्स के साथ शुरुआत की, लेकिन वह ज्यादा दूर नहीं जा सके और 35 के कुल स्कोर पर उमेश यादव का शिकार बने। धवन को यहां से कप्तान अय्यर का साथ मिला। दोनों बल्लेबाजों ने बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी की। दोनों अच्छे गैप भी निकाल रहे थे और करीबी रन भी चुरा रहे थे।

37 गेंदों में धवन और अय्यर ने 50 रन जोड़ लिए थे। 11.3 ओवरों में इन दोनों ने दिल्ली का स्कोर 100 कर दिया। अगली गेंद पर धवन ने अपने 50 रन पूरे किए। इसके अगले ओवर की दूसरी गेंद पर धवन, युजवेंद्र चहल की गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर के हाथों लपके गए। धवन ने अय्यर के साथ मिलकर टीम के स्कोर बोर्ड में 68 रनों का इजाफा किया। धवन ने अपनी पारी में 37 गेंदों का सामना किया तथा पांच चौके और दो छक्के लगाए।

धवन के जाने के बाद भी अय्यर ने अपना खेल जारी रखा। उन्होंने 14.3 ओवर में चहल की गेंद पर छक्का मार कर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके एक गेंद बाद दिल्ली को बड़ा झटका लगा। ऋषभ पंत (7) चहल की गेंद पर पगबाधा आउट करार दे दिए गए। पंत ने रिव्यू लिया जो असफल रहा।

अय्यर भी 129 रनों के कुल स्कोर पर सुंदर की गेंद पर कोहली के हाथों लपके गए। उन्होंने 37 गेंदों की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए। कोलिन इनग्राम (11) भी 141 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट लिए।

यहां लग रहा था कि दिल्ली मजबूत स्कोर से वंचित रह जाएगी, लेकिन रदरफोर्ड और अक्षर पटेल (नाबाद 16) ने छठे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर दिया। इस जोड़ी ने आखिरी ओवर में 20 रन जोड़े।

बेंगलोर के लिए चहल ने दो विकेट लिए। सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी ने एक-एक विकेट लिए।

आईपीएल-12 : अय्यर, धवन के बाद चमका रदरफोर्ड का बल्ला (लीड-1) Reviewed by on . नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। कप्तान श्रेयस अय्यर (52) और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (50) के बाद अंतिम ओवरों में शेरफेन रदरफोर्ड की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर दि नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। कप्तान श्रेयस अय्यर (52) और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (50) के बाद अंतिम ओवरों में शेरफेन रदरफोर्ड की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर दि Rating:
scroll to top