अहमदाबाद, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने रविवार को सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के साथ जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में 15वें लीग मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
रॉयल्स अब तक आईपीएल-8 में अपने चारों मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर हैं, जबकि लगातार तीन मैच जीत चुके सुपर किंग्स यह मैच जीतकर शीर्ष से उन्हें अपदस्थ करना चाहेंगे।
सुपर किंग्स ने शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को जिस अंदाज में हराया वह रॉयल्स के गेंदबाजों के लिए चेतावनी देने वाला है।
मुंबई से मिले 184 रनों के बड़े लक्ष्य को सुपर किंग्स ने 20 गेंद शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया था।
दूसरी ओर सनराइजर्स के खिलाफ रॉयल्स अपने आखिरी मैच में 127 रनों के बेहद सामान्य लक्ष्य को आखिरी गेंद पर हासिल कर सके थे।
इस मैच के लिए दोनों टीमों ने कोई बदलाव नहीं किया है।
टीमें :
राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), करुण नायर, स्टुअर्ट बिन्नी, दीपक हुड्डा, जेम्स फॉल्कनर, क्रिस मोरिस, टिम साउदी, धवल कुलकर्णी, प्रवीण ताम्बे।
चेन्नई सुपर किंग्स : ब्रेंडन मैक्लम, ड्वायन स्मिथ, सुरेश रैना, फॉफ दू प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवीचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, ईश्वर पांडेय, आशीष नेहरा।