Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 आईपीएल : सुपर किंग्स के खिलाफ सम्मान बचाने उतरेंगे डेयरडेविल्स | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » खेल » आईपीएल : सुपर किंग्स के खिलाफ सम्मान बचाने उतरेंगे डेयरडेविल्स

आईपीएल : सुपर किंग्स के खिलाफ सम्मान बचाने उतरेंगे डेयरडेविल्स

रायपुर, 12 मई (आईएएनएस)। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके दिल्ली डेयरडेविल्स मंगलवार को जब शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल-8 का 49वां मैच खेलने उतरेंगे तो उनका उद्देश्य अब जीत के साथ सम्मानजनक विदाई पाना होगा।

दो बार के चैम्पियन सुपर किंग्स के 12 मैचों से 16 अंक हैं और टीम अंकतालिका में शीर्ष पर होने के साथ प्लेऑफ में भी स्थान पक्का कर चुकी है। वहीं, डेयरडेविल्स को मौजूदा संस्करण में 12 मैचों में केवल चार जीत मिली है। टीम आठ अंकों के साथ आठ टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर है।

इस मुकाबले का टूर्नामेंट पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा, लेकिन प्लेऑफ मुकाबलों से पूर्व सुपर किंग्स के लिए कुछ नए प्रयोग करने का अच्छा मौका है।

सुपर किंग्स और डेयरडेविल्स के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो सुपर किंग्स का पलड़ा ज्यादा भारी है। दोनों के बीच हुए 14 मैचों में नौ बार सुपर किंग्स ने बाजी मारी है।

पिछले कुछ मैचों में सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ड्वायन स्मिथ ज्यादा सफल नहीं रहे हैं। ऐसे में प्लेऑफ मुकाबलों से पूर्व उनकी कोशिश अपनी लय हासिल करने की होगी। फाफ दू प्लेसिस और सुरेश रैना भी यही करना चाहेंगे।

गेंदबाजी में एक बार फिर आशीष नेहरा, ड्वायन ब्रावो, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा पर दारोमदार होगा।

डेयरडेविल्स को सुपर किंग्स के बाद अपना आखिरी मैच रविवार को रॉयल चैलेंजर्स से खेलना है। ऐसे में कप्तान ज्यां पॉल ड्यूमिनी की उम्मीद होगी कि आखिरी दोनों मैचों में युवराज सिंह सहित श्रेयष अय्यर और क्विंटन डी कॉक टीम की सम्मान के साथ विदाई में अहम भूमिका निभाएं।

टीम (संभावित) :

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), ड्वायन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्लम, फॉफ दू प्लेसिस, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, ईश्वर पांडेय, आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, मिथुन मन्हास, पवन नेगी, रोनित मोरे, राहुल शर्मा, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, एकलव्य द्विवेदी, माइकल हसी, सैमुअल बद्री, मैट हेनरी, काइल एबॉट, एंड्र टाई।

दिल्ली डेयरडेविल्स : ज्यां पॉल ड्यूमिनी (कप्तान), युवराज सिंह, मयंक अग्रवाल, मनोज तिवारी, नाथन कोल्टर नील, एंजेलो मैथ्यूज, अमित मिश्रा, एल्बी मोर्कल, क्विंटन डी कॉक, जहीर खान, चिदंबरम गौतम, ट्रेविस हेड, इमरान ताहिर, श्रेयष अय्यर, केदार जाधव, के. के. जियास, डोमनिक जोसफ, शाबाज नदीम, गुरिंदर संधू, मार्कस स्टोइनिस, सौरभ तिवारी, जयदेव उनादकत, जयंत यादव, श्रीकर भरत।

आईपीएल : सुपर किंग्स के खिलाफ सम्मान बचाने उतरेंगे डेयरडेविल्स Reviewed by on . रायपुर, 12 मई (आईएएनएस)। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके दिल्ली डेयरडेविल्स मंगलवार को जब शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल-8 रायपुर, 12 मई (आईएएनएस)। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके दिल्ली डेयरडेविल्स मंगलवार को जब शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल-8 Rating:
scroll to top