Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » आईपीएल में लिन के खेलने पर संदेह

आईपीएल में लिन के खेलने पर संदेह

ब्रिस्बेन, 15 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कोलकाता नाइटराइर्ड्स के बल्लेबाज क्रिस लिन के चोटिल होने के कारण उनके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में हिस्सा लेने पर संशय पैदा हो गया है।

लिन की मांसपेशियों में खिंचाव आया है कि उनकी चिकित्सीय जांच के बाद आने वाली रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद ही उनके आईपीएल में खेलने पर स्थिति साफ हो सकेगी।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट के अनुसार गाबा मैदान पर शेफिल्ड शील्ड टूर्नामेंट के तहत दक्षिण आस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वींसलैंड बुल्स की ओर से क्षेत्ररक्षण करने के दौरान उन्हें यह चोट लगी।

लिन ने आईपीएल के पिछले सत्र में केकेआर की ओर से दो मैच खेले थे और 58 रन बनाए। केकेआर ने हालांकि पिछले सत्र में लिन द्वारा पकड़े गए एक शानदार कैच को देखते हुए उन्हें इस बार भी अपने टीम में बनाए रखने का फैसला किया है। लिन ने वह कैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आखिरी ओवर में पकड़ा जो मैच जिताऊ साबित हुआ।

केकेआर को इस सत्र में अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ इडेन गार्डन्स में 9 अप्रैल को खेलना है।

आईपीएल में लिन के खेलने पर संदेह Reviewed by on . ब्रिस्बेन, 15 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कोलकाता नाइटराइर्ड्स के बल्लेबाज क्रिस लिन के चोटिल होने के कारण उनके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठव ब्रिस्बेन, 15 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कोलकाता नाइटराइर्ड्स के बल्लेबाज क्रिस लिन के चोटिल होने के कारण उनके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठव Rating:
scroll to top