कोलकाता, 16 मई (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में सोमवार को ईडन गार्डन्स स्टेडिमय में खेले जा रहे लीग के 48वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
बेंगलोर को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर मैच जीतना होगा। साथ ही कोलकाता की टीम इस मैच में जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह बना सकेगी।
कोलकाता ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
बेंगलोर ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। कोलकाता की धीमी पिच को देखते हुए वरुण एरॉन की जगह टीम में इकबाल अब्दुल्ला को जगह मिली है।
टीमें :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), क्रिस गेल, अब्राहम डिविलियर्स, के.एल. राहुल, शेन वॉटसन, सचिन बेबी, स्टुअर्ट बिन्नी, क्रिस जोर्डन, इकबाल अब्दुल्ला, श्रीनाथ अरविन्द, युजवेंद्र चहाल।
कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे, सूर्य कुमार यादव, यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, सुनील नरेन, अंकित राजपूत और मोर्ने मोर्केल।